सांस्कृतिक गतिविधि समिति


किसी संस्कृति की विशेषताओं को कलाके माध्यम से प्रस्तुत करना। इसकी अभिव्यक्ति ललित कलओ के रूप में नृत्य, चित्रकला, वादन, संगीत एवं अन्य गतिविधियों में भी होता है। सांस्कृति गतिविधियों का महत्व है कि विद्यार्थियों को अच्छे समाज और देश के हित में सुनागरिक बना कर जीवन क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने और अच्छे समाज के निर्माण के लिए तैयार किया जा सके। विद्यार्थियों को अपने समाज और देश की संस्कृति से अवगत कराना है। सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र अपनी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते है क्योकि वे ऐसी गतिविधियों से अनुशासन और समय प्रबंधन सीखते है।

Image